Ganesh Sahu Murmura - गणेश साहू मुरमुरा
गणेश साहू राजिम अंचल का समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार व मानवाधिकार कार्यकर्ता है. राजिम से 20 किलोमीटर की दूरी पर गाँव मुरमुरा का वरिष्ठ नागरिक गणेश साहू सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले इन्सान है. इनमे सहयोग की भावना कूट कूट कर भरा है. समाज का कोई भी तबका हो यदि कठिनाइयों में हो तो सबसे पहले लोग गणेश साहू को याद करते है. चौबीसों घंटे वे समाज की सेवा में उपस्थित रहते है. सामाजिक मामला हो, क़ानूनी मामला हो या फिर प्रशासनिक मामला सभी में न्याय दिलाने में भरपुर सक्रिय रहते है. माता घटारानी, माता जतमई और माता झरझरा के आधुनिक करण में उनका बहुमूल्य योगदान है. अंचल के समुचित विकास जिसमे अच्छी शिक्षा व्यवस्था, अच्छी चिकित्सा व्यवस्था और अच्छी न्याय व्यवस्था हो इस काम में वे अपना सर्वस्व खपा देने तैयार रहते है. शांत स्वभाव और मृदुभाषी गणेश साहू जी विगत 24 वर्षों से सामाजिक जीवन से सरोकार रखते आये है. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर गणेश जी काफी सक्त रुख रखते आये है. जिसका अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कोई समय था जब वे अपनी सरकारी क्षेत्र की अस्थायी नौकरी को दाव पर लगाकर भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए नौकरी से किनारा कर लिया था. आज भी कही पर भी भ्रष्टाचार का प्रकरण सुनाई और दिखाई पड़ता है तो सबसे पहले विरोध जताने वालो में गणेश जी सबसे आगे होते है. विकास के शासकीय कार्यो की सतत निगरानी अपने गृहजिले में वे एक जागरूक नागरिक के तौर पर करते पाये जाते है. कही पर कोई खामी हो तो जिम्मेदारो को बाकायदा खबरदार करते हुये उसे दुरुस्त करवाते रहते है. मिलनसार और जिंदादिल इंसान होने के कारण गणेश जी से सभी प्रसन्न पाये जाते है. व्यक्तिगत और समाज जीवन में वे क्वालिटी लाइफ़ के समर्थक है. लाइफ स्टाइल को ऊँचा उठाने के जितने भी प्रयास शासन और अन्य माध्यमो द्वारा किया जा रहा हो वे लोगो को उसका लाभ लेने प्रेरित करते पाये जाते है. गणेश जी जीवन का अंतिम सत्य आनंद की प्राप्ति को बताते हुए समाजसेवा को आनंद प्राप्ति का अपना माध्यम चुनना बताते है जो उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित करता है.ganeshsahusocial@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें