Theist-Atheist-Agnostic-आस्तिक-नास्तिक-अज्ञेयवादी

आस्तिक और नास्तिक में ज्यादा फर्क नहीं है क्योंकि दोनों ही मान्यताओं के आधार पर ही अपने को मात्र मान रखा है जानने का तो सवाल ही नहीं उठाया. माता-पिता, परिवार, शिक्षक और समाज ने ही उन्हें मान्यताओं के जाल में बांधा है. आस्तिक जहां एक ओर भगवान को मानता है बिना जाने की भगवान है या नहीं उसी प्रकार से नास्तिक भी यह मानता है कि जो दिखाई ही नहीं देता उसे क्यों माने. दोनों एक प्रकार से अन्धंमान्यताओं से ग्रसित है क्योकि दोनों ने ही जानने की जहमत नहीं उठाई. जानकर कि भगवान है या नहीं उस आधार पर कोई तत्वज्ञानी ही निष्कर्ष पर पहुच सकता है. साधारण मनुष्य तो मान्यताओं के खेल में ही उलझा रहता है. जिन्होंने भी उसे जाना फिर वो राम हो गए, कृष्ण हो गए, बुद्ध हो गए, महावीर हो गए, गोरखनाथ हो गए, पतंजलि हो गए, आदि शंकराचार्य हो गए, रामकृष्ण परमहंस हो गए, कबीरदास हो गए, मीराबाई हो गए और ना जाने कितने पहुच गए. हां, शर्त सिर्फ मानने को छोड़कर जानने की दिशा में कदम बढ़ाने वाले उन्नत आत्माये ही उसे जान सकता है इसमे कोई संदेह नहीं. पदार्थवादी कहे या फिर विज्ञानवादी ज्यादातर agnostic होते है जो जानने की दिशा में कदम...